संस्कारक श्री अशोक जी बापना के अरिहंत मैचिंग पैलेस का मिनी मॉल स्थित नए परिसर में जैन संस्कार विधि से हुआ शुभारंभ। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के संस्कारक श्री अशोक जी सिंघवी व नवीन जी वागरेचा ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी श्री कीर्ति लता जी के मंगल पाठ से हुई।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने जैन संस्कार विधि की प्रशंसा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। तेरापंथ युवक परिषद, भीलवाड़ा के पदाधिकारियों की ओर से मंगल भावना यंत्र प्रदान किया गया।
तेयुप अध्यक्ष पीयूष जी रांका व संस्कारकों की ओर से नवीन जी वागरेचा भीलवाड़ा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में श्री मिलाप जी कोठारी उत्तम जी सामसुखा अभिषेक जी कोठारी एवं परिवारजन व स्नेही जनों की सराहनिय उपस्थिति रही कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार ज्ञापन अशोक जी बापना ने किया।
