Jain Terapanth News Official Website

किशोर संगम का आयोजन : साउथ हावड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा के निर्देशन में, तेरापंथ किशोर मंडल साउथ हावड़ा द्वारा ‘किशोर संगम’ का आयोजन प्रेक्षा विहार में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के संगान से हुई। किशोर मंडल सदस्य श्री हर्ष संचेती द्वारा मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम में किशोरो के लिए मनोरंजक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
मुनिश्री जिनेश कुमार जी ने कहा कि बाल और युवकों के बीच की कड़ी है-किशोर। आज का किशोर ही कल का युवा है, देश का कर्णधार है। किशोर को संस्कारी बनाना बहुत जरूरी है। किशोर संस्कारी है तो घर-परिवार में शांति रहेगी, किशोर अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे। वर्ष में एक बार गुरु दर्शन का लक्ष्य रखें, प्रतिदिन मुनियों के दर्शन करें, जीवन स्वस्थ रहे, कोई भी प्रकार की विकृति नहीं आए। सहिष्णुता, विनम्रता एवं साधना करें। किशोर मंडल साउथ हावड़ा ने अच्छा परिश्रम किया, सभी बालकों के प्रति आध्यात्मिक मंगल कामना। खूब विकास करें और संघ की सेवा करें।
तेरापंथ युवक परिषद साउथ हावड़ा के मंत्री श्री अमित बेगवानी, सहमंत्री श्री सुनीत नाहटा, कोषाध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक श्री विजय राज पगारिया, कार्यसमिति सदस्य एवं किशोर मंडल प्रभारी श्री आशीष बैद, श्री अजीत दुगड़, सह-प्रभारी श्री अरिहंत डाकलिया, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री रोहित बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के ब्लू ब्रिगेड सदस्य श्री अर्पित मालू, ग्रीन ब्रिगेड सदस्य श्री अनंत चोरड़िया एवं श्री उत्कर्ष मालू के साथ साउथ हावड़ा, पूर्वांचल, उत्तर हावड़ा, लिलुआ क्षेत्र के कुल 58 किशोरों की सहभागिता रही। सह संयोजक श्री मिथलेश बेड, सदस्य श्री अभिषेक बैद, श्री यश नाहर की रही सक्रिय भूमिका रही।
आभार ज्ञापन किशोर मंडल के संयोजक श्री लोकेश सिरोहिया ने किया कार्यक्रम का संचालन किशोर मंडल प्रभारी श्री आशीष बैद, सह-संयोजक श्री वत्सल गोयल ने किया। प्रतियोगिता में विजेताओं को किशोर मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स