शासनश्री साध्वीश्री विद्यावतीजी ‘द्वितीय’ ठाणा -5 के सान्निध्य में नवरात्रि की शुभ घड़ी में दिनांक ०८.१०.२००२४ को एक दिवसीय सामूहिक आयंबिल का तेरापंथ भवन दादर में आयोजन रखा गया। दादर संघ के अनेकानेक व्यक्तियों ने अच्छी संख्या में आयंबिल के प्रत्याख्यान में भाग लिया। तेरापंथ समाज दादर के लगभग ४६+ सदस्यों ने सामूहिक आयंबिल तप में उत्साह पूर्वक भाग लिया। सामूहिक आयंबिल का कार्यक्रम तेरापंथी सभा ने तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ महिला मंडल दादर के सहयोग से सामूहिक रूप से आयोजित किया। यह जानकारी तेयुप अध्यक्ष नीतेश भंसाली ने दी।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|