अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंड़ल इचलकरंजी द्धारा आयोजित ’समृद्ध राष्ट्रीय योजना’ कार्यशाला के अंतर्गत संस्कार ’शाला’ का साईं इंगलिश स्कूल में 7.10.24 को आयोजित किया गया। कार्यशाला का विषय था-अनुशासन। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र और महाप्राण ध्वनि से हुई। नमस्कार महामंत्र का उच्चारण सामूहिक रूप से करवाया गया।
कार्यसमिति सदस्या समताजी चौपड़ा ने ’महाप्राण’ ध्वनि का प्रयोग करवाया। कन्यमंडल प्रभारी रजनीजी पारख ने बच्चों को बताया कि हमारे जीवन मे अनुशासन कितना ज़रूरी है। अनुशासन से ही हम जीवन में सफलता की सीडिया चढ़ सकते है।
महिला मंडल की बहने रजनी पारख, नीतू छाजेड़, सावी छाजेड़, मानसी छाजेड़ ने नाटिका के माध्यम से बच्चों को अनुशासन का महत्त्व बताया।
काज़ल छाजेड़ ने कहानी के माध्यम से बच्चों को अनुशासन के लाभ बच्चों को समझाए। मंत्री- मीना भंसाली ने स्कूल के प्रिंसिपल एवं स्टाफ़ का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में लगभग 120 बच्चों की उपस्थिति रही। प्रोत्साहित करने के लिए बच्चों को गिफ्ट भी दिये गए।
