जैन संस्कार विधि से वर्धमान स्थानकवासी परिवार से भाई श्री विशाल चांदमल जी डांगी घासा हाल वसई की नूतन प्रतिष्ठान ‘वर्ल्ड ऑफ वॉच’ का शुभारंभ लिंक रोड नालासोपारा पूर्व में हुआ। इस कार्यक्रम में संस्कारक श्री रमेश जी ढालावत पारस जी बाफना अरविंद जी धाकड़ ने संस्कारक की भूमिका का निर्वहन करते हुए निर्दिष्ट विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया गया।
इस अवसर पर संस्कारक द्वारा चांदमल जी सा को स्वेच्छा से त्याग और संकल्प करवाए। भाई विशाल जी डांगी ने संस्कार विधि की प्रसंशा की और संस्कारक के प्रति शुभकामनायें प्रेषित की। संस्कारक द्वारा मंगल भावना यंत्र प्रदान किया गया।
तेयुप अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने शुभकामनाएं प्रेषित की मंत्री दीपक वागरेचा, संगठन मंत्री अर्पित ढालावत, सह मंत्री पंकज खाब्या एवं कैलाश देवी, महावीरजी, हिनाजी, किरण जी, सोनलजी, मनस्वी जी, प्रथम जी, नमन जी, सिया जी डांगी व मनोज जी शर्मा आदि परिवारजन की सराहनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ से किया गया। पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार ज्ञापन अभिषेक जी डांगी ने किया।