दिनांक 5 अक्टूबर शनिवार को अभातेयूप के षष्टीपूर्ति के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा अरविंदजी हिम्मत, पवन जी मांडोत की कंपनी मेडिजेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैसूर रोड स्थित कार्यालय में नेत्रदान कांफ्रेंस/सेमिनार का आयोजन किया गया।
एज ईट इज ब्रांड के फाउंडर अरविंद जी ने जी ने सबका स्वागत किया और नेत्रदान संकल्प पत्र के बारे में बताया। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिम्मत जी मांडोत ने अपने सहयोगियों को अभातेयुप की सामाजिक और राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा दाई गतिविधि में विजयनगर के योगदान के बारे में बताया। तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने मेडिजेन टीम की जागरूकता और नेत्रदान के सहयोग हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन जी मांडोत ने नेत्रदान भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया। नारायण नेत्रालय से समागत डॉक्टर अनुश्री और टीम ने ‘टपेपवद वित टपेपवदसमे’ देशव्यापी नेत्रदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। इस अभियान में परिषद् उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया, मंत्री संजय जी भटेवरा की उपस्तिथि रही। इस अवसर पर मेडिजेन टीम की उपस्तिथि में भव्य आयोजन किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|