जैन संस्कार विधि से श्रीमान जितेन्द्र जी तलेसरा के हमीरगढ़ औद्योगिक परिसर में नूतन गृह प्रवेश का शुभारंभ हुआ। संस्कारक श्री अशोक जी सिंघवी व श्री राकेश जी रांका ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। पारिवारिकजनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना हुई। संस्कारकों द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्कारकों द्वारा त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा से परिवारजन ने त्याग लिए।
संस्कारकों एवं तेयुप भीलवाड़ा के अध्यक्ष पीयूष जी रांका मंत्री महावीर जी खाब्या अणुव्रत समिति अध्यक्ष अभिषेक जी कोठारी जैन संस्कार विधि भीलवाड़ा प्रभारी राजेश जी चोरडिया की गरिमामय उपस्थिति में जैन संस्कार विधि से गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपादित हुआ व परिषद द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित हुई मातुश्री श्रीमती प्रणेता जी तलेसरा ने बताया कि उनके परिवार के श्रीमान ऋषभ दास जी तलेसरा उदयपुर के समय से उनके आवास पर लगभग 108 चारित्र आत्माओं के चातुर्मास प्रवास व अनेक साधु – साध्वीयों के सय्यातर का लाभ उनके परिवार को प्राप्त हुआ जिसका तेरापंथ के इतिहास पुस्तक में भी उल्लेख है।
लेटेस्ट न्यूज़
जब तक हो शरीर सक्षम कर लें धर्म का संचय : शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमण
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|