Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण जागरूकता अभियान : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में देश भर में पर्यावरण जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अणुव्रत समिति, बालोतरा द्वारा अणुव्रत वाटिका का शुभारंभ तुलसी किड्स विद्यालय में किया गया। जिसके तहत कई किस्म के पौधे लगाए गए। अणुव्रत समिति, बालोतरा के अध्यक्ष अशोक सालेचा ने कहा कि हम अणुव्रत की अलख जगाएं धरती को स्वर्ग बनाएं। चलो, चलें हम वृक्ष लगाएं। सभी मिल वृक्ष बचाएं। अणुव्रत की इस मुहिम की घर घर अलख जगानी है। लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना होगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध संचालक सुभाष जी मेहता ने अणुव्रत की इस मुहिम की प्रशंसा की और कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष महेंद्र वैद, मंत्री प्रकाश वैद, अणुव्रत समिति के पदाधिकारी, जीवन विज्ञान प्रशिक्षक ममता गोलेछा, तेयुप अध्यक्ष रौनक श्रीश्रीमाल व उनकी टीम और विद्यालय प्रिंसिपल उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स