वाणी-सोजत रोड निवासी, चेन्नई प्रवासी श्री रमेशकुमार, श्री सुनीलकुमार, श्री दिनेश मुथा के साहुकारपेट स्थित नवीन प्रतिष्ठान ‘जीत गोल्ड’ का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि द्वारा सम्पादित हुआ।
नमस्कार महामंत्र के सामूहिक स्मरण के साथ संस्कारक श्री पदमचन्द आँचलिया एवं श्री हनुमान सुखलेचा ने सम्पूर्ण मंगल मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ संस्कार विधि परिसम्पन्न करवाई। जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी देने के साथ अभातेयुप, तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई की ओर से अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने बधाई संप्रेषित करते हुए मुथा परिवार को मंगलभावना पत्रक प्रदान किया।
इस अवसर पर श्री चिराग़, चेतन, श्रीमती कविता मूथा परिजन की उपस्थिति रहीं। मुथा परिवार की ओर से शुभकामनाओं के साथ संस्कारकों एवं तेयुप चेन्नई का आभार व्यक्त किया।
और भी
संस्कारशाला का आयोजन : खुश्कीबाग
January 14, 2025
कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : डोंबिवली
January 14, 2025
कर्नाटक स्तरीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन : गांधीनगर
January 14, 2025