श्री लक्ष्मीलाल जी सुराणा एवं श्री मनीष जी कांकरिया के विजयनगर, मैसूर स्थित नूतन प्रतिष्ठान ‘मनोज डिस्ट्रीब्यूटर’ का शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा संस्कारक श्री अशोक बुरड़, श्री पंकज कावड़िया एवं लक्की श्रीश्रीमाल ने सम्पन्न करवाया। संस्कारकों ने सम्पूर्ण विधि विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम सम्पन्न करवाया। पारिवारिक जनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना हुई।
परम हर्ष का विषय है कि स्थानकवासी सम्प्रदाय से होते हुए भी परिवार ने इस विधि की सादगी, आडम्बर रहित पद्दति एवं जैन मंत्रो की समावेशिता को देखकर इसे अपनाया। संस्कारकों द्वारा मंगलभावना यंत्र एवं जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लक्की श्रीश्रीमाल ने आभार प्रकट किया एवं आगे भी अपने जीवन के मांगलिक कार्याे में जैन संस्कार विधि को अपनाने की प्रेरणा दी। परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। उपासक संस्कारक श्री अशोक बुरड़ द्वारा मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
