अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भायंदर द्वारा अणुव्रत सप्ताह के अंतर्गत आज छठवां अनुशासन दिवस साध्वीश्री पुण्ययशा जी आदि ठाणा ४ के सान्निध्य में तुलसी समवसरण भायंदर में मनाया गया। प्रातः बावन जिनालय जैन मंदिर से तेरापंथ भवन तक अनुशासन रेली द्वारा अणुव्रत का प्रचार प्रसार किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री नरेन्द्र जी मेहता (माजी विधायक मीरा भायंदर), ध्रुव किशोर जी पाटिल, सुरेश जी खंडेलवाल, भगवती प्रसाद शर्मा (उपयुक्त सभी माजी नगरसेवक) ने उपस्तिथ रहकर अणुव्रत के प्रचार प्रसार में सहयोग किया। तत्पश्चात रैली का समापन तेरापंथ भवन में साध्वीश्री जी के सान्निध्य में किया गया।
साध्वीश्री जी द्वारा नवकार मंत्र के द्वारा भवन में कार्यक्रम की सुरुवात की गई। कार्यक्रम में साध्वी श्री पुण्ययशाजी ने अपनी अमृत देशणा से सार्गर्भित अभिव्यक्ति दी। नवरात्र जाप अनुष्ठान कराया गया। तत्पश्चात मंगलाचरण कुलदीप लोढा़, सुनिल डांगी द्वारा अणुव्रत गीत का संगान कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई साध्वी श्री जी ने कहा की गुरुदेव तुलसी का नारा निज पर शासन फिर अनुशासन का नारा हमें अपने भीतर उतारने कि आवश्यकता हे। हमें अनुशासन तरीके से जीवन जीना चाहिए।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष दिलीप जी बापना, भगवती जी भंडारी, पारस कच्छारा, अणुव्रत क्षेत्रीय संयोजक भूपेंद्र वागरेचा, राकेश वागरेचा,धीरज वागरेचा, ललित भंडारी, भरत भंडारी, सहसंयोजक परेश भंडारी एवं अन्य श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।
