Jain Terapanth News Official Website

जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : डोेंबिवली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्धबोधन सप्ताह का सातवां दिवस जीवन विज्ञान दिवस आज उग्र विहारी तपो मूर्ति मुनि श्री कमल कुमार जी स्वामी के सानिध्य में मनाया गया। इस अवसर पर अणुव्रत समिति क्षेत्र डोंबिवली से श्रीमती मीना धाकड़ ने अपने विचारों की प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि स्कूल ज्ञान के साथ जीवन विज्ञान की जरूरत है हम जीवन में अनेक प्रकार से परेशान है, डिप्रेशन से घिरे रहते है इसके लिए प्रेक्षाध्यान व जीवन विज्ञान का महत्व और भी बढ़ जाता है।
मुनिश्री ने जीवन विज्ञान का महत्व समझाया। इस अवसर पर जन गण मन स्कूल व केबीवीरा स्कूल में भी जीवन विज्ञान पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
के बी वीरा स्कूल में मुनि श्री अमन कुमार जी ने आठवीं नवी और दसवीं की कक्षाओं के छात्रों को जीवन विज्ञान के बारे में बताया व अणुव्रत गीत का संगान किया भगवती कच्छारा की उपस्थिति रही।
जन गण मण स्कूल में भी कमल कुमार जी स्वामी ने जीवन विज्ञान के विषय में अपनी प्रेरणा दी उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल वह ट्रस्टी से कहा कि बच्चों में नैतिक विकास के लिए जरूरी है ज्ञान को जीवन में बढ़ाएं हर वस्तु का बंटवारा हो सकता पर है पर ज्ञान का बंटवारा नहीं हो सकता मुनि श्री ने कहा व्यक्ति धन, जमीन का बंटवारा कर सकता पर ज्ञान का बंटवारा नहीं होता ज्ञान बाँटने से बढ़ता है ।
स्कूल टीचर ने जीवन विज्ञान गीत का संगान किया। अणुव्रत समिति क्षेत्र डोम्बिवली संयोजक अनिल चंडालिया, जीवन विज्ञान मुम्बई सह संयोजिका हेमलता मुणोत, तेरापंथी सभा अध्यक्ष दलपत जी इंटोदिया ,अणुव्रत समिति क्षेत्र डोंबिवली से मीना धाकड़, पूनम कच्छारा, धर्मेश कोठारी, सीमा इंटोदिया, व अन्य सभी सदस्यों की उपस्थिति रही स्कूल प्रिंसिपल और ट्रस्टी का दुपट्टे से सम्मान किया गया स्कूल में लगभग 250 बच्चों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर शिक्षा विभाग अधिकारी ने सभी स्कूलों में आज जीवन विज्ञान का प्रार्थना का आदेश पारित किया।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स