Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन : कोटा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

कोटा, 7 अक्टूबर को अणुव्रत भवन में अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता संपन्न हुई। विभिन्न स्कूलों से आये बच्चों ने भिन्न-भिन्न लय एवं ताल में नैतिक गीतों की मन मोहक प्रस्तुति दी। गीत गायन प्रतियोगिता के साथ ही भाषण प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। प्रतियोगिता में सर पद्मपत सिंघानिया स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निर्णायक कोटा विश्व विद्यालय कि संगीत प्रॉफ़ेसर श्रीमती अनीता मीणा एवं जयपुर आकाशवाणी की एंकर मनीषा वैष्णव थी ।कार्यक्रम के संयोजक विनय दुग्गड एवं जवाहर चौपड़ा ने बताया कि
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में संपूर्ण भारत में बच्चों में नैतिक मूल्यों की जाग्रति के लिए नैतिक गीत गायन, भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करता रहा है। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश बुच्चा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के अध्यक्ष गजराज बोथरा,सभा मंत्री श्री उमेश गोयल महिला मंडल से श्रीमती कुसुम दुग्गड युवक परिषद अध्यक्ष सचिन जैन अणुव्रत समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक दुग्गड अणुव्रत समिति सह मंत्री जवाहर चोपड़ा, सुनील बेगवानी, अरुणेश जी काँठेड अजीत डोसी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अणुव्रत समिति मंत्री भूपेन्द्र बरडिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स