दिनांक 07 अक्टूबर, 2024, अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के निर्देशन में अणुव्रत समिति, बेंगलुरु द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह ‘जीवन विज्ञान दिवस’ कार्यक्रम कृष्णराजपुरम स्तिथ गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज में समापन हुआ।
अध्यक्ष देवराज रायसोनी द्वारा मंगलाचरण गीतिका से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अपने स्वागत वक्तव्य में उपाध्यक्षा श्रीमती शांति सकलेचा ने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अगर जीवन विज्ञान ना हो तो शिक्षा अधूरी है। इससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता के आर पुरम गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा पार्श्वनाथ ने विद्यार्थियों को जानकारी दी कि वे स्वयं कई वर्षों से अणुव्रत से जुड़ी हुई है एवं जीवन विज्ञान पर अध्ययन कर रही हैं।
मुख्य वक्ता अणुविभा कर्नाटक जीवन विज्ञान प्रभारी ललित आच्छा ने जीवन विज्ञान की महत्वता बताते हुए कहा कि जीवन विज्ञान रोजाना जिंदगी जीने की कला सिखाता है। चंद्रशेखरय्या मैं अणुव्रत के नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें पालन करने हेतु प्रेरणा दी।
इस अवसर पर मंत्री हरकचंद ओस्तवाल, संगठन मंत्री निर्मल पोखरणा, अणुविभा से सुरेश दक, समिति सदस्य श्रीमती किरण वैष्णव, कविता जैन, महावीर बोलिया, कॉलेज अध्यापक अध्यापिकाओं सहित विद्यार्थियों ने लाभ लिया। कुशल संचालन निवर्तमान अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने किया एवं सभी के प्रति आभार श्रीमती सुमित्रा बरडिया ने माना। प्रधानाचार्या एवं मुख्य अतिथि का सम्मान समिति द्वारा किया गया।
