Jain Terapanth News Official Website

‘मैं और मेरा भविष्य’ बेंगलुरु स्तरीय व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन : विजयनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 06 अक्टूबर रविवार को साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ठाणा – 4 के सान्निध्य में तेयुप, विजयनगर के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल द्वारा ‘मैं और मेरा भविष्य’ कार्यशाला का बैंगलोर स्तरीय आयोजन तेरापंथ सभा भवन विजयनगर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात साध्वीश्री द्वारा नवकार मंत्र के मंगल मंत्रोच्चार से हुआ। साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी ने मंगल प्रेरणा देते हुए सभी प्रतिभागियों को सलक्ष्य समय नियोजन को जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यशाला के सहभागी सदस्यों के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की।
अभातेयुप महाप्रज्ञ मेडिकल के राष्ट्रीय सहप्रभारी एवं किशोर मंडल प्रभारी अमित जी दक ने शुभकामनाएं प्रेषित की। महिला मंडल उपाध्यक्ष सुमित्रा जी बरडिया ने उदगार व्यक्त किए। मुख्य वक्ता अरविंद जी का परिचय प्रिंस मांडोत ने दिया। अभातेयुप के सीपीएस के राष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक अरविंद जी ने कार्यशाला को इंटरएक्टिव, क्रिएटिव, क्राफ्ट के माध्यम से संपादित करते हुए लक्ष्य निर्धारण को महत्वपूर्ण बताया। लक्ष्य प्राप्ति हेतु समयबद्ध कार्ययोजना के लाभ बताए। अरविंद जी कहा की जीवन में बड़े लक्ष्य का निर्धारण करने से ऊर्जा का सही उपयोग होता है। भविष्य में लक्ष्य प्राप्ति हेतु वर्तमान में लिए गए छोटे छोटे कदमों की सुखद निष्पति रहेगी।
अभातेयुप परिवार, परिषद् के उपाध्यक्ष विकास जी बांठिया, अशोक जी मारू, सह मंत्री पवन जी बैद, कमलेश जी दक, तेयुप पूर्व अध्यक्ष, तेयुप परामर्शक गण कार्यकारिणी, परिषद् सदस्य, स्थानीय संघीय सभा, युवक परिषद्, महिला मंडल, किशोर मंडल विजयनगर, राजाजीनगर, कन्या मंडल एवं श्रावक समाज की रही उपस्थिति। कार्यक्रम के अंत में मुख्य वक्ता अरविंद जी मांडोत का मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यशाला को संपादित करवाने के लिए किशोर मंडल से हर्ष मांडोत एवं दर्शन बाबेल का श्रम सराहनीयता था। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप मंत्री संजय जी भटेवरा ने किया। अंत में आभार किशोर मंडल संयोजक हर्ष मांडोत द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स