अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का सप्तम दिवस 7.10.2024 को जीवन विज्ञान के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीत से की गई मुख्य वक्ता मीना मेहता ने 13 चौतन्य केंद्र स्थान और नाम बताते हुए पूरी विस्तृत जानकारी दी प्रेक्षा प्रणेता महाप्रज्ञा जी के अवदानों को प्रेक्षाध्यान की उपयोगिता, विशेषता उसकी व्याख्या करते हुए संकल्प शक्ति के विकास पर विस्तार से समझाया। संगठन मंत्री पायल जी चौरडिया ने महाप्राण ध्वनि करवाई महाप्राण ध्वनि के प्रयोग को कब व किस प्रकार करना चाहिए और उसके फायदे बताये कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन अनुविभा संगठन मंत्री पायल जी चौरडिया ने किया।
कार्यक्रम में 137 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। व 12 टीचर ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया और प्रयोगों को अपने जीवन मे उतारने का आस्वासन दिया और समय समय पर ऐसे प्रयोग क्लास में करते रहने को कहा।
