अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के द्वारा मार्गदर्शीत एवं अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बबोधन सप्ताह के अन्तर्गत जीवन विज्ञान दिवस का सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, परम देवनहली (बल्लारी) में 195 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में अणुव्रत समिति, बल्लारी द्वारा आयोजन किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वारा हिन्दी में अणुव्रत गीत के संगान से कार्यक्रम का शुभारंभ, प्रधानाध्यापक श्री .अशोक द्वारा सभी का स्वागत, अध्यक्ष श्री पारसमलजी खीवेंसरा ने जीवन जीने की कला को समझाते हुए जीवन विज्ञान की जानकारियां प्रदान की। आर्य वैश्य एसोसिएशन के कार्यदर्शी व प्रायोजक श्री सोंता गिरिधर ने छात्र-छात्राओं को आने वाले कल के भारत वर्ष का भविष्य बताते हुए वर्तमान में डिजिटल मीडिया मोबाइल आदि के गलत उपयोग से बचने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि सरपंच श्री शिव राज ने अणुविभा के तत्वाधान में देश भर में किए जा रहे इन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए अणुव्रत समिती द्वारा दुसरी बार इस विधालय में कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया।
समिति के मंगलचंद, विनोद, शंकरलाल, बनवारी, कांतिलाल, पवन उपस्थित थे, विद्यालय में कन्नड़ भाषा में अणुव्रत आचार संहिता का लेमिनेशन किया हुआ बोर्ड हमेशा के लिए स्थापित किया गया।
समिति एवम् विधालय द्वारा मंच एवम् प्रायोजक श्री सोंता गिरिधर का अणुव्रत दुप्पटा, शॉल एवम् साहित्य द्वारा सनमान तथा विद्यालय के लिए एक कलर सोनी टीवी एवं छात्र-छात्राओं को बिस्किट वितरण किए गए। आभार ज्ञापन एवं संचालन श्री बसंत कुमार ने किया।
और भी
संस्कारशाला का आयोजन : खुश्कीबाग
January 14, 2025
कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : डोंबिवली
January 14, 2025
कर्नाटक स्तरीय संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन : गांधीनगर
January 14, 2025