अभातेयुप के गरिमामय 60 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तेरापंथ युवक परिषद सरदारपुरा जोधपुर द्वारा 06 अक्टूबर, 2024, रविवार को प्रातः 7.00 बजे से नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का आयोजन तेरापंथ भवन अमर नगर से पासपोर्ट कार्यालय, पाल रोड होते हुए अशोक उद्यान पर समापन हुआ।
इस रैली में गरिमामय उपस्थिति रही श्री विजयराज सा मेहता संरक्षक श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा, सुरेश जी जीरावाला अध्यक्ष, तेरापंथ सभा सरदारपुरा, महावीर जी चोपड़ा मंत्री तेरापंथ सभा सरदारपुरा, कैलाश जैन राष्ट्रीय सह-प्रभारी अखिल भारतीय तेरापंथ ऑय डोनेशन टीम, तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष मिलन बांठिया, मंत्री देवीचंद तातेड, मनसुख संचेती, धीरज बेंगानी, निर्मल छलानी, जिनेन्द्र बोथरा एवं तेयुप परिवार आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)