Jain Terapanth News Official Website

जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का सातवां दिन ‘जीवन विज्ञान’ साध्वीश्री विशद प्रज्ञा जी की सहवर्ती साध्वी श्री प्रशम यशा जी, साध्वी श्री मनन यशा जी के सान्निध्य में तुलसी अमृत विद्यापीठ हिंदी मीडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी ने नमस्कार महामंत्र व बालिकाओं द्वारा ‘बदले युग की धारा’ का संगान किया गया। साध्वी श्री मनन यशा जी द्वारा जीवन विज्ञान दिवस पर आपने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी भीतरी शक्तियों को पहचान लेता है तो असंभव से संभव कार्य में सफलता मिल सकती है बच्चों को निम्न प्रयोग करवाये जिस एकाग्र शक्ति बढ़ती है। आज के दिवस पर मोहनलाल जी दक, प्रिंसिपल सर केवल जी लववेशी,पवन कच्छारा आदि ने संभाषण व गीतिका द्वारा अपने विचार व्यक्त किया। अणुव्रत समिति अध्यक्ष रेणू जी छाजेड ने बच्चों को संकल्प करवाया। मंचाशिन मनसुख लाल जी बंम्ब, मोहनलाल जी दक महेंद्र जी बोहरा, पवन कच्छारा, प्रिंसिपल केवल जी लववेशी व रेणू जी छाजेड़ अनीता जी छाजेड, चेतना जी डांगी, रितु जी ढिलीवाल आदि ने स्थान ग्रहण किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री कृष्णा जी चारण ने किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ राजू जी भोई, शकुंतला जी पालीवाल नीता जी चौहान, नंदलाल जी टेलर, दिव्या जी चौहान, रेखा जी पालीवाल, डिंपल जी कंवर, धर्मेश जी सर, हितेश जी शर्मा, मोहित जी शर्मा, आदि की उपस्थित रहे। आभार व्यक्त रीतू जी ढिलीवाल ने किया। कार्यक्रम की जानकारी रजद प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स