दिनांक 5 अक्टूबर, 2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशनुसार तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर के तत्वावधान में राउंड ईयर ह्यूमैनिटी थीम रक्तदान 2024 के अंतर्गत एवं अभातेयुप के गोरवशाली 60वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज डोबसपेट स्थित “ग्रीन शेफ होम अप्लायंस“ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से की गई। शिविर में रक्तदान हेतु पधारे फैक्ट्री कर्मचारियों ने मानव सेवा के क्षेत्र में रक्तदान शिविरों का आयोजन करना बहुत ही उपयोगी है और इस क्रम की खूब-खूब सराहना करते हुए तेयुप सदस्यों की खूब प्रशंसा की। तुमकुर से आयी बेल्ली ब्लड बैंक के सहयोग से कुल १६ यूनिट रक्त का संग्रह हुआ। ब्लड बैंक ने परिषद परिवार को सम्मानित करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
तेयुप राजाजीनगर अध्यक्ष कमलेशजी चौरड़िया ने सभी रक्त दानदाताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में परिषद परिवार से राजेशजी देरासरिया, जयंतीलालजी गांधी, चेतनजी मांडोत का अथक श्रम नियोजित हुआ।
