शहर के तेरापंथ भवन, गांधीनगर में नवनिर्वाचित टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मतजी मांडोत का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह व तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम (टीपीएफ) बेंगलुरु सेंट्रल जोन का शपथ ग्रहण समारोह साध्वीश्री उदित यशाजी ठाणा- ४ के सान्निध्य में संपन्न हुआ। हिम्मतजी मांडोत के टीपीएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के उपलक्ष्य में तेरापंथ गांधीनगर की संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया। टीपीएफ बेंगलुरु के निवर्तमान अध्यक्ष हितेशजी गिरिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और नवनिर्वाचित टीपीएफ सेंट्रल जोन के अध्यक्ष पुष्पराजजी चोपड़ा को शपथ दिलाई। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मतजी मंडोत ने अपने कार्यकाल का विजन और थीम को संक्षिप्त में बताया।
साध्वी श्री उदितयशा जी ने नव निर्वाचित टीम को आध्यात्मिक प्रगति के लिए -‘टैलेंट विथ टॉलरेंस, प्रोग्रेस विथ पेशेंस और फेम विथ फेथ’ का फार्मूला दिया। इस अवसर पर श्री हिम्मत मांडोत (राष्ट्रीय अध्यक्ष, टीपीएफ), श्री पवन मांडोत (उपाध्यक्ष अभातेयुप), श्री विक्रम कोठारी (दक्षिण क्षेत्र अध्यक्ष टीपीएफ), श्री दिनेश पोखरणा (गांधीनगर सभा, उपाध्यक्ष), श्री मुकेश गादिया (महासभा सह मंत्री ), श्री विमल धारीवाल (तेयुप अध्यक्ष, गांधीनगर), श्रीमती रिजु डूंगरवाल (तेममं. अध्यक्ष), टीपीएफ बैंगलोर पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीपत मालू स्थानीय टीपीएफ टीम, स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति रही।
