Jain Terapanth News Official Website

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी आदि ठाणा – 4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, हैदराबाद का शपथ ग्रहण समारोह रविवार 6 अक्टूबर, 2024 को तेरापंथ भवन डी. वी. कॉलोनी में आयोजित किया गया। शासनश्री साध्वीश्री शिवमाला जी के सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में साध्वीश्री जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि आज टीपीएफ की नई टीम का शपथ ग्रहण हुआ है। सभी संघ के प्रति सेवा भावना रखे एवं टीपीएफ के आयामों पर निष्ठापूर्वक संकल्प के साथ कार्य करें। सबको मिलकर एकता के साथ कार्य करना चाहिए। नई टीम के लिए अध्यात्मिक मंगलकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने धर्मसंघ की महत्वता बताते हुए उसके अनुसरण करने का संदेश प्रदान किया।
साध्वी श्री अमितरेखा जी ने टीपीएफ की नव नियोजित टीम को बधाई एवम भूतपूर्व टीम की तरह ही सफलतम बनने का आशीर्वचन प्रदान किया व घोषल परिवार की सेवा भावना का उल्लेख करते हुए कहा कि वीरेंद्र जी के पिताजी चुन्नीलाल जी व बड़े भाई जितेंद्र जी संघ के प्रति बहुत ही सेवा भावना रखते हैं। उन्होंने हमारी बहुत सेवा की हैं, अब विरेंद्र जी भी आज टीपीएफ के अध्यक्ष बने हैं ये भी संघ की अच्छी सेवा करे यही मंगल कामना करती हूं।
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुवात टीपीएफ फेमिना सदस्यों द्वारा ‘यह संघ हमारा’ गीत के सुमधुर मंगलाचरण से हुई। तत्पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष श्री पंकज जी संचेती ने अपने कार्यकाल के कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के बारे मे विस्तार से बताया और सभी को सहयोग प्रदान करने के लिए तह दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने नव मनोनीत अध्यक्ष श्री विरेंद्र जी घोषल को शपथ दिलाई एवं सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी की ऐसे ही टी.पी.एफ. को आगे बढ़ाने में अपने श्रम का नियोजन करें।
उसके बाद अध्यक्ष श्री विरेंद्र घोषल ने अपनी टीम के पदाधकारियों व कार्यसमिति सदस्यों को शपथ दिलाई। जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष पंकज संचेती, उपाध्यक्ष सुनील पगारिया, राजेंद्र पारख, अणुव्रत सुराना, मंत्री निखिल कोटेचा, कोषाध्यक्ष अर्हम बेंगानी, सहमंत्री अनुष बंबोली, वर्षा जैन व शिखा सुराना को नियुक्त किया गया। सलाहकार श्री नवीन जी सुराना, श्री ऋषभ जी दुगड़, श्री दीपक जी संचेती, श्री मोहित जी बैद, श्री नरेश जी कठोतिया एवं श्रीमती रक्षिता जी बोहरा को बनाया गया।
अध्यक्ष श्री विरेंद्र घोषल ने अपने स्वागत भाषण में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमें टीपीएफ को और नई ऊंचाई पर लेकर जाना है। हमें ‘हमारा संघ हमारा दायित्व’ इस स्लोगन को सार्थक करते हुए कार्य करना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष कुछ विशेष कार्य करने का लक्ष्य बताया। उन्होंने पुरी टीम से आह्वान किया की हम सब संगठित होकर, सामंजस्य के साथ कार्य करेंगे तो टीम अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेगी। हम सभी यह ध्यान रखे कि पद एक व्यवस्था है हम धर्मसंघ के सदस्य बनकर कार्य करे, अच्छी सेवा करे। बडो को आदर्श मानकर कार्य को आगे बढ़ाएं। अध्यक्ष ने आगामी वर्ष के लिये अपना विज़न बताया एवं सभी पूर्व अध्यक्षों एवं पुरी टीम से सहयोग की अपील की। उन्होंने गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गुरु के आशीर्वाद से सब सफल हो जाता है। टीपीएफ आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि श्री रजनीश कुमार जी, शासन श्री साध्वी श्री शिवमाला जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष पंकज जी व सभी पूर्व अध्यक्षों जिन्होंने मुझे इस दायित्व के लिए उपयुक्त समझा के प्रति आभार ज्ञापित किया।
शपथ ग्रहण समारोह में विशेष तौर पर पधारे टीपीएफ के राष्ट्रीय सहमंत्री श्री मोहित जी बैद ने टीम को शुभकामना देते हुए टीपीएफ के महत्वपूर्ण परियोजनाओं के बारे मे बताया एवं समस्त समाज को इसमें सहयोग प्रदान करने के लिये करबद्ध निवेदन किया। उन्होंने नयी टीम से आह्वान किया की सभी दृढ़ संकल्प के साथ कार्य करे तो उस कार्य को कोई रोक नहीं सकता है। हम सभी संघ व संघपति के प्रति समर्पण भाव रखें, धर्मसंघ की प्रभावना में अपनी शक्ति का उपयोग करे। हम यह भी ध्यान दे कि ऐसा कोई कार्य नहीं करे जिससे संघ व संघपति को कोई आंच आए। सबको मिलकर एकता के साथ कार्य करना है।
इस अवसर पर तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद के मंत्री श्री हेमंत जी संचेती, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती कविता जी आच्छा, तेयुप पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण जी श्यामसुखा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री प्रकाश जी भंडारी, ज्ञानशाला परिवार से श्रीमती अंजु जी बैद ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी। इस समारोह में टीपीफ राष्ट्रीय टीम से कोषाध्यक्ष श्री नरेश जी कठोतिया, आर्गेनाइजेशन डेवलपमेंट चेयरमैन श्री ऋषभ जी दुगड, इंटेलेक्चुअल सर्विसेज प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री दीपक संचेती, राष्ट्रीय फेमिना कन्वेनर रक्षिता जी बोहरा की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष अणुव्रत सुराणा ने किया। कार्यक्रम के अंत में मंत्री निखिल कोटेचा ने सभी का आभार ज्ञापित किया। शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात प्रथम कार्यसमिति मीटिंग भी आयोजित की गई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स