दिनांक ६ अक्टूबर, २०२४ को कांदिवली स्थित तेरापंथ भवन के विशाल ऑडिटोरियम में वर्ष २०२४-२५ के लिए टीपीएफ मुंबई पश्चिम शाखा के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह ‘अभ्युदय’ का भव्य आयोजन किया गया। श्रद्धेय साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी एवं साध्वीवृन्द के पावन सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में २५० लोगों की उपस्थिति दर्ज की गयी। शपथ ग्रहण के साथ ही मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान तथा आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना के दान दाताओं का भी सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री प्रशांत परमार ने अपनी टीम की घोषणा की एवं टीपीएफ के लिए अपने विज़न को साझा किया। टीपीएफ मेंबर्स के आध्यात्म विकास और जैन दर्शन से परिचय की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। एक वीडियो के द्वारा टीपीएफ के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टीपीएफ के राष्ट्रीय महामंत्री श्री मनीष जी कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई जोन अध्यक्ष श्री कमल जी मेहता, उपस्थित थे। श्री कमल जी मेहता ने नयी टीम को विधिवत शपथ दिलायी। श्री मनीष जी कोठारी ने टीपीएफ के मुख्य आयामों का सविस्तार विवेचन किया और नयी टीम को शुभकामनाएं दी।
अपने प्रेरणा पाथेय में साध्वी श्री ने सभी सदस्यों को आत्मनिष्ठा, गुरुनिष्ठा एवं संघनिष्ठा पर दृढ रहते हुए टीपीएफ के अभ्युदय में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया और श्रावक समाज को भी टीपीएफ से जुड़ने की प्रेरणा दी। साध्वीवृन्द ने ‘अभ्युदय – ऊंची भरें उड़ान गण उपवन महान गीतिका’ का सुमधुर वाचन किया।
कार्यक्रम में मुंबई सभा अध्यक्ष श्री मानक जी धींग, मंत्री श्री दिनेश जी सुतरिया, श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री के.एल. परमार, श्री विनोद जी बोहरा, मुंबई सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री दलपत जी बाबेल एवम् श्रीमती सुनीता परमार, टीपीएफ नेशनल एएमकेसी चेयरमैन श्रीमती वंदना जी डांगी, टीपीएफ नेशनल फ्यूचरा कन्वेनर श्री मनीष कटारिया, टीपीएफ़ नेशनल उड़ान के कन्वेनर श्री दीपक जी डागलिया, टीपीएफ नेशनल जैन प्रवक्ता कोर्स कन्वेनर श्री कमलेश जी रांका, प्रेक्षा इंटरनेशनल के राष्ट्रीय मंत्री श्री गौरव जी कोठारी, मुंबई ज़ोन की अन्य शाखा अध्यक्ष श्री अविनाश जी गोगड़, श्री दिलखुश मेहता, श्री हेमंत लोढ़ा और श्री नीरज जी मोटावत आदि की उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा शतगुणित हुई।
कार्यक्रम का सफल संचालन श्री टीपीएफ, मुंबई वेस्टर्न के नवनिर्वाचित मंत्री कमल धाड़ेवा ने किया तथा आभार ज्ञापन नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष श्री विकास हिरण ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : पुणे
|
मासखमण तप अनुमोदना का आयोजन : पीतमपुरा-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नव प्रतिष्ठान शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली
|
जैन संस्कार विधि से नूतन गृह प्रवेश : अहमदाबाद
|
जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : अहमदाबाद
|
प्रेक्षावाहिनी की मासिक कार्यशाला का आयोजन : कांदिवली
|