तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जोधपुर का सत्र 2024-25 के लिए नव नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह साध्वीश्री प्रमोद श्री जी के सान्निध्य में श्री मेघराज तातेड गेस्ट हाउस सरदारपुरा में आयोजित किया गया। समारोह में टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिलीप कावड़िया, सेंट्रल जोन के सचिव डॉ मिलाप चोपड़ा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री नरेश सिंघवी, अणुव्रती एवं जैन विश्व भारती विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ महावीर राज सा गेलडा की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। नव नियुक्त अध्यक्ष श्री महेंद्र मेहता ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा अपने कार्यकाल की योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तत्पश्चात महेंद्र सा मेहता ने अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा की। टीपीएफ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री दिलीप जी कावड़िया ने साध्वी श्री की उपस्थिति में नव नियुक्त कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। श्री दिलीप जी ने नव नियुक्त कार्यकारिणी के प्रति मंगल भावना प्रेषित की तथा टीम को निरंतर संगठित होकर काम करने की प्रेरणा दी। आप ने टीपीएफ के विभिन्न आयामो की जानकारी समाज को दी तथा नवनियुक्त टीम से अनुरोध किया कि वो संस्था के उद्देश्यों को धरातल पर क्रियान्वित करे।
महेंद्र मेहता ने साध्वीश्री जी के के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी साध्वियों का मंगल सान्निध्य हमे मिला है तो हम अवश्य ही अपने कार्य काल को स्वर्णिम बनाएंगे। आपने टीपीएफ के विभिन्न आयामों की जानकारी सदन के बीच रखी तथा अपनी भविष्य की योजनाओं को प्रस्तुत किया।
साध्वी श्री प्रमोद श्री जी ने अपने मंगल प्रेरणा पाथेय में फरमाया कि टीपीएफ जोधपुर की टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इनका पिछला कार्यकाल भी बहुत अच्छा रहा। इन्होंने अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिससे समाज को लाभ मिला। आज महेंद्र जी जिन्होंने सूरत में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सान्निध्य में अध्यक्ष पद की शपथ ली तथा आज अपनी टीम को शपथ दिलवा रहे है ये टीम इसी तरह मिलजुल कर कार्य करे तथा सभी को साथ लेकर समाजोपयोगी कार्यक्रम करती रहे। साथ ही साथ फोरम के सदस्यो में आध्यात्मिक ज्ञान की अभिवृद्धि भी हो। टीम इस चातुर्मास में कोई न कोई आध्यात्मिक गतिविधि करे ताकि प्रोफेशनल जीवन के साथ साथ आध्यात्मिकता का रंग भी उसपे चढ़ जाए। अपने आशीर्वचन में टीम को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आप सभी सहयोग के साथ तथा एकजुट हो कर कार्य करे। जो व्यक्ति टीम के साथ कार्य करता है वो अपने उद्देश्य में अवश्य सफल होता है।
निवर्तमान अध्यक्ष श्री नरेश सा सिंघवी ने भी नव नियुक्त टीम को बधाई दी तथा जोश के साथ मिल जुल कर कार्य करने की प्रेरणा दी आपने कहा कि आप ऐसा कार्य करे जिससे संघ एवं संघपति की खूब खूब प्रभावना हो।
महेंद्र मेहता द्वारा नवनियुक्त कार्यकारिणी में निवर्तमान अध्यक्ष श्री नरेश सा सिंघवी, उपाध्यक्ष श्री मुकेश सिंघवी, श्री अरविंद समदडिया, डॉ प्रियंका जी बैद, डॉ मोहन लाल तातेड़, सचिव श्री निखिल मेहता, कोषाध्यक्ष श्री मुदित तातेड, सहसचिव सुश्री निधि जी सिंघवी, श्री अभिनव जैन, सहकोषाध्यक्ष श्री अनंत मेहता, परामर्शक मंडल में श्री गुलाबसिंह भंडारी, श्री दिलीप कावड़िया, श्री एकलव्य भंसाली, डॉ मिलाप चोपड़ा, डॉ अरविंद जैन, डॉ अनिता जी जैन, श्री राजेन्द्र मेहता, श्री एन सी तातेड़, श्री बलवंत राज जैन, मेडिकल कन्वेनर डॉ वनिशा जी मेहता, मेंबरशिप कन्वेनर श्री अभिषेक भंडारी, फ्यूचरा कन्वेनर सुश्री प्रियंका जी बैद, फेमिना कन्वेनर श्रीमती अंकिता जी बैद, लीगल कन्वेनर श्रीमती पूर्णिमा जी जैन, एजुकेशन कन्वेनर डॉ उम्मेद मल तातेड़, आईटी एवं मीडिया कन्वेनर सुश्री किंजल जी जैन एवं श्री कार्तिक चोपड़ा, सोशल मीडिया कन्वेनर श्री जिनेन्द्र बोथरा कार्यकारिणी सदस्य श्री सुशील जीरावला, श्री हितेश जीरावला, श्री धीरज बेंगाणी, श्री निमित भंसाली, श्री सुनील डागा, श्री सुमित बुरड़, डॉ सर्वाेत्तम समदडिया, श्री अजीत जीरावला, श्री अर्पित सुराणा, सुश्री तनुश्री समदडिया, को चुना गया।
कार्यक्रम में तेरापंथ सभा जाटा बास अध्यक्ष श्री मूलचंद तातेड़, सरदारपुरा अध्यक्ष श्री सुरेश जीरावला, मंत्री श्री महावीर चोपड़ा, महिला मंडल सरदारपुरा मंत्री श्रीमती चेतना जी, तेरापंथ युवक परिषद जोधपुर अध्यक्ष श्री मितेश जैन सरदारपुरा अध्यक्ष श्री मिलन बांठिया, मंत्री श्री देव जैन, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री गोविंद राज पुरोहित, मंत्री श्री विनोद सुराणा, अणुव्रत समिति पूर्व अध्यक्षा डॉ सुधा जी भंसाली की सम्मानीय उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन फोरम सचिव श्री निखिल जी मेहता ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
भिक्षु दर्शन कार्यशाला का आयोजन : बीरगंज-नेपाल
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : डोंबिवली
|
प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : खारूपेटिया
|
समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : हनुमंतनगर, बैंगलोर
|
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
|
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
|