जैन संस्कार विधि से श्री विमल जी सामर, श्री महावीरजी सियाल, श्री अरविंदजी मेहता, श्री तरुणजी बंम्ब के नूतन प्रतिष्ठान ‘रियल स्टोन’ का शुभारंभ हुआ। संस्कारक श्री जसराज जी छाजेड़, श्री पवनजी परमार, श्री महावीरजी सोनी ने पूरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम सानन्द संपादित करवाया। पारिवारिकजनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना हुई।
संस्कारकों द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्कारकों द्वारा त्याग-प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा से परिवारजन ने त्याग लिए।
संस्कारकों एवं तेयुप, वाशी अध्यक्ष अरविंदजी खांटेड द्वारा बधाई संदेश व आभार ज्ञापन विमल जी सामर ने किया। कार्यक्रम में तेयुप मंत्री निलेशजी कोठारी, परिवारिकजनों, मित्रजनों की उपस्थिति रही। तेयुप, वाशी द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
