Jain Terapanth News Official Website

फिट युवा-हिट युवा का शुभारंभ : गाँधीनगर-दिल्ली

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के आयामों में एक प्रमुख आयाम फिट युवा-हिट युवा इसी क्रम में नवगठित तेयुप गाँधीनगर, दिल्ली ने अपने युवाओं को फिट रहने के लिए इस कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 05.10.24 शनिवार प्रातः 07.21 तेरापंथ भवन, विकास मंच, कृष्णानगर, दिल्ली के प्रांगण में योग गुरु श्रीमान सीएस सुधीर जी जैन के पावन उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। तत्पश्चात योग गुरु श्रीमान सीएस श्री सुधीर जी जैन का तेयुप गाँधीनगर-दिल्ली की टीम के द्वारा पटका पहनाकर स्वागत किया। साथ ही अध्यक्ष श्री अशोक सिंघी ने योग गुरु श्री सुधीर जी का व पधारे हुए सभी युवा कार्यकर्त्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया। योग गुरु श्री सुधीर जी ने योग की जानकारी करवाते हुए योग कब, कैसे और क्यों जरूरी है योग हमारें जीवन मे इसके बारे में बताते हुए योग व प्राणायाम करवाना प्रारम्भ किया। योग गुरु ने अपने 1.25 घंटे के सेशन में लगभग योग की 19 से 21 क्रियाओं का प्रयोग करवाया।
अंत में आभार ज्ञापन फिट युवा-हिट युवा के कर्मठ प्रभारी श्री किशोर बैद ने किया साथ ही योग गुरु श्री सुधीर जी जैन का साहित्य भेंट कर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में तेयुप परामर्शक श्री भूपेंद्र सिंघवी, तेयुप प्रबंधन मंडल टीम, प्रभारी, सहप्रभारी, टीकेएम संयोजक श्री हिमांशु पुगलिया, सहसंयोजक श्री मुदित पारख के साथ तेयुप कार्यकर्त्ताओं व श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति थी। कुशल मंच संचालन तेयुप मंत्री श्री प्रकाश सुराणा ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स