अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदधोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति इस्लामपुर ने आज दिनांक 6.10.2024 अक्टूबर को अनुशासन दिवस जैन भवन में मनाया। अणुव्रत समिति के सदस्य, महिला मंडल की बहनें, ज्ञानशाला के बच्चों कि उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष श्रीमती ललिता जी धाड़ेवा ने सभी का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा की अनुशासन ही सफलता की कुंजी है। अनुशासन का अर्थ है नियमों का पालन करना, बडों की आज्ञा मानना, और उन्हें उचित सम्मान देना ज्ञानशाला कि मुख्य प्रशिक्षिका मनीषा जी बोथरा ने कहा अनुशासन से आत्मविश्वास बढ़ता है उसके बिना जीवन में चाहे जितनी प्रतिभा हो वह व्यर्थ जाती है और जीवन अस्त व्यस्त हो जाता है। मंत्री समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
