Jain Terapanth News Official Website

अनुशासन दिवस का आयोजन : सिलीगुड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का छठा दिन अनुशासन दिवस आज स्थानीय तेरापंथ भवन में मुनि श्री डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जी सहयोगी मुनि श्री पदम कुमार जी के सानिध्य में सुबह 9ः30 बजे अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी प्रोफेसनल शाखा द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अणुव्रत गीत द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वागत भाषण उपाध्यक्ष श्रीमती सरला जी दसानी द्वारा। आज अनुशासन दिवस पर मुख्य वक्ता श्रीमान कमल किशोर जी पगलिया ने अनुशासन पर वक्तव्य दिया। उन्होंने अनुशासन में रहना और जीवन में अनुशासन के दोनों के महत्व को बताया जीवन में अनुशासन का होना बहुत ही आवश्यक है अनुशासन अगर जीवन में नहीं है तो वह जीवन निरर्थक है सार गंभीर वक्तव्य दिया।
तत्पश्चात मुनिश्री पदम कुमार जी का उद्बोधन सभी उपस्थित लोगों ने श्रवण किया मुनिश्री ने बताया सबसे पहले निज पर शासन फिर अनुशासन के मंत्र को हम समझ पाएंगे उसकी सार्थकता अधिक होगी कार्यक्रम में जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, जैन श्वेतांबर तेरापंथ भवन ट्रस्ट, महावीर इंटरनेशनल, महावीर जयंती टीम, अणुव्रत समिति के सलाहकार कार्यकारणी सदस्य पदाधिकारी गण सदस्य गणों की एवं श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही आज के मुख्य वक्ता श्रीमान कमल किशोर जी पुगलिया जी को आचार संहिता एवं अंग वस्त्र से अभिनंदन किया गया सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक श्रीमान विकास जी दसानी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स