Jain Terapanth News Official Website

संथारा समाचार : सरदारशहर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्रीमती अमराव देवी दुगड़ धर्मपत्नी स्व. श्री मीनालाल जी दुगड़ (उम्र 89 वर्ष) ने गुरुदेव की अनुमति प्राप्त कर साध्वीश्री शुभप्रभा जी के मुखारविंद से पूर्ण चेतन अवस्था में आज 06.10.2024 रविवार को सुबह 8ः15 बजे तीसरे दिन की संलेखना में तिविहार संथारा ग्रहण किया है।
संथारा साधिका ने बहुत ही उच्च मनोबल के साथ पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति और सहमति से तथा समाज की सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों की साक्षी से संथारा ग्रहण किया है।
संपूर्ण सरदारशहर जैन समाज एवं तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर संथारा साधिका के प्रति अहोभाव व्यक्त करता है और इनका संथारा हम सब के आत्मोत्थान का मार्ग प्रशस्त करे, ऐसी मंगलकामना करता है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स