अणुव्रत विश्व भारती, दिल्ली के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, बल्लारी द्वारा अणुव्रत उद्बोधन साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति दिवस का आयोजन Govt.Hostel for Pre -Matric SC&ST के प्रांगण मे 280 छात्रों की उपस्थिति में किया गया। विशेष अतिथि के रूप में पधारे श्री राकेश कुमार आईएएस आयुक्त, सामाजिक कल्याण विभाग (कर्नाटक सरकार) बेंगलुरु।
समिति के मार्गदर्शक श्री कल्याण महास्वामी जी के नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन से प्रेरित होकर उपस्तीथ छात्रों में से लगभग 152 छात्रों ने जीवन पर्यंत व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि एवम् प्रायोजक श्री सुरेन्द्र बाफना परिवार। मुख्य वक्ता डॉ. नागराज राव, पूर्व विभागा अध्यक्षरू-रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट, विम्स, बल्लारी हॉस्टल वार्डन-श्री कोटरिश। समिति अध्यक्ष- श्री पारसमलजी खीवेंसरा, उपाध्यक्ष श्री मंगलचंदजी नाहर, मार्गदर्शक श्री बसंतकुमार, गिरिधर, विनोद, शंकरलाल, अमरचंद, बनवारी, अशोक, पवन, मोहमद घोष उपस्थित रहें। मंच का सम्मान अणुव्रत दुप्पटा एवं शॉल साहित्य द्वारा किया गया। आभार ज्ञापन श्री बसंत कुमार एवं सफल संयोजन वार्डन श्री कोटरीश ने किया।
लेटेस्ट न्यूज़
संरक्षणम् कार्यशाला का आयोजन : चेन्नई
|
आचार्यश्री तुलसी का 111वां जन्म दिवस समारोह : बरपेटा रोड
|
मानव कल्याण के लिए पूर्ण समर्पित था आचार्यश्री तुलसी का जीवन : नाथद्वारा
|
खुशियों की दीपावली कार्यशाला का आयोजन : कालीकट
|
श्रावक सम्मेलन का आयोजन : असाडा
|
ज्ञान की आराधना से सौभाग्य, लाभ, सुख की प्राप्ति होती है : रायपुर
|