Jain Terapanth News Official Website

आंचलिक प्रबुद्ध महिला सेमिनार ‘प्रवर्द्धन’ का आयोजन : राजनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रथम सत्र-
परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार
तेरापंथ महिला मंडल राजनगर द्वारा साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा जी एवं साध्वी श्री लब्धियशा जी के पावन सान्निध्य में राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता जी डागा की अध्यक्षता में मेवाड़ आंचलिक प्रबुद्ध महिला सेमिनार प्रवर्द्वन का आयोजन किया गया। गरिमामय उपस्थित अभातेममं की महामंत्री श्रीमती नीतू जी ओस्तवाल अभातेममं सदस्या एवं मेवाड़ प्रभारी श्रीमती डॉ. नीना जी कावड़िया, उषा जी सिसोदिया की उपस्थित रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से किया। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। महिला मंडल की बहनों द्वारा संवाद के रूप में एक नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें पिछले 60 दशक के समय की महिलाओं और आधुनिक महिलाओं की तुलना का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। तेरापंथ कन्या मंडल की कन्याओं द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर साध्वीश्री डॉ. परमप्रभा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महिला किसी भी क्षेत्र में हो। डॉक्टर, पुलिस या राजनीति में रहते हुए भी नैतिक रूप से स्वस्थ रहे। यही इसी प्रावधान से महिला सेमिनार को अयोजित करने का अभिप्राय है। साध्वी श्री लब्धियशा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अगली सदी महिलाओं की होगी व सब निर्णय महिलाओं की सहमति से होंगे। आचार्य श्री तुलसी ने सब कुरीतियों को हटाने के लिए महिलाओं को नींव का पत्थर बनाया। सहवर्ती साध्वियों ने सामूहिक संगान प्रस्तुत किया। स्थानीय महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा जी कोठारी ने अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्षा, महामंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों का, पधारी हुई समस्त प्रबुद्ध महिलाओं का, मेवाड़ से पधारी महिला मंडल की बहनों का और पधारी हुई समस्त स्थानीय महिला मंडल की बहनों का व पधारें हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता जी डागा ने संभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि मेवाड़ स्तरीय आंचलिक प्रबुद्ध महिला सेमिनार प्रवृद्धन दो जगह पर हुआ पर राजनगर का सेमिनार सर्वश्रेष्ठ रहा। यहां पर प्रबुद्ध महिलाओं की उपस्थिति भी अच्छी रही। अगली कार्यशाला संरक्षण आ रही है। महिला अपने किसी भी विषय पर अपना स्वतंत्र चिंतन रखती है वह अपने परिवार का सिंचन करने वाली है तो वह प्रबुद्ध महिला की श्रेणी में आती है। भिक्षु बोधिस्थल सभाध्यक्ष श्रीमान हर्ष लाल नवलखा ने पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्या व मेवाड़ प्रभारी श्रीमती डॉ. नीना जी कावड़िया ने कहा कि मेवाड़ में श्रद्धा कूट-कूट कर भरी है। राजनगर में बहुत प्रबुद्ध महिलाएं हैं। हम बहुत ही गौरव की अनुभूति करते है कि ऐसे संघ, गुरु व ऐसी महिलाएं मंडल से जुड़ी हैं। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख राजसमंद रतनी देवी जी जाट ने कहा कि महिलाएं आगे बड़े और हम उनके साथ हैं और ही हमारी शुभकामनाएं हैं।

द्वितीय सत्र-
महामंत्री श्रीमती नीतू ओस्तवाल एवं अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती उषा जी सिसोदिया ने मॉडरेटर की भूमिका निभाते हुए टॉक शो के माध्यम से जिज्ञासा समाधान प्रश्न उत्तर के माध्यम से किया गया। इस सेमिनार में पैनलिस्ट के रूप में श्रीमती चेतना जी भाटी डीवायऐसपी उदयपुर , श्रीमती भुवनेश्वरी जी जडेजा शक्तावत सेलिब्रिटी स्किन कोच उदयपुर, श्रीमती वर्षा जी कृपलानी समाजसेविका निम्बाहेड़ा की उपस्थिति रही।
महिलाओं को सशक्त बनाने के पीछे पुरुषों का कितना योगदान होना चाहिए? प्रबुद्ध महिलाओं से भी कई सवाल पूछे गए। जिनके की बहुत ही सुंदर जवाब प्राप्त हुए। मेवाड़ के लगभग 30 क्षेत्रों से लगभग 150 बहिने उपस्थित हुई। इस कार्यक्रम में लगभग 450 बहनें व 57 प्रबुद्ध बहने व 20 कन्या मंडल एवं 30 भाइयों की उपस्थिति रही। कुल 557 भाई -बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। राजनगर की युवती बहनों द्वारा त्याग ट्री बनाया गया जिसमें विभिन्न त्यागो के बारे में नाम उल्लेख किया गया। उसमें 150 बहिनों ने त्याग लिए। तेरापंथ महिला मंडल राजनगर द्वारा समस्त पधारी हुई प्रबुद्ध बहनों का एवं मेवाड़ से समागत हुई सभी महिला मण्डल का मोमेंटो से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मेवाड़ स्तरीय आंचलिक प्रबुद्ध महिला सेमिनार में पधारे हुए पत्रकारों का एवं मीडिया प्रभारी पंकज जी मादरेचा का स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस कार्यशाला को सफलतम बनाने में तेरापंथ महिला मंडल राजनगर की समस्त बहनों ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख श्रीमती रतनी देवी जी जाट युवा गौरव श्रीमान पद्म चंद जी पटावरी भिक्षु बोधि स्थल के सभा अध्यक्ष श्रीमान हर्ष लाल जी नवलखा, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान शांतिलाल जी कोठारी, मंत्री श्रीमान सागरमल जी कावड़िया, सहमंत्री भूपेश जी धोका, कोषाध्यक्ष श्रीमान मुकेश जी चपलोत, मीडिया प्रभारी श्रीमान पंकज जी मादरेचा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष श्रीमान विकास जी मादरेचा, मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान भूपेन्द्र जी चौरडिया, कोषाध्यक्ष श्रीमान कमलेश जी कच्छारा, कांकरोली सभाध्यक्ष श्रीमान लाभचंद जी बोहरा आदि सदस्यों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रितु जी धोका एवं सहमंत्री श्रीमती डोली जी बड़ोला द्वारा किया गया। आभार तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती चेष्टा जी धोका ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स