Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति दिवस का आयोजन : सिलीगुड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के पांचवें दिन नशामुक्ति दिवस का आयोजन अणुव्रत समिति, सिलिगुडी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा ने NJP TRUCK DRIVERS ASSOCIATION में सुबह आयोजित किया गया। जिसमें नेत्र जॉच का भी शिविर लगाया गया।
LIONS CLUB OF SILIGURI, DIST. 322 F द्वारा  Njp Truck Driver Asociation kai President Mr Alluddin Njp  jama Masjeed kai Imam Abdul Mannan Jilani  जी की उपस्थिति रही।  अणुव्रत गीत से कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। तत्पशचात स्वागत भाषण अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा डिम्पल बोथरा द्वारा दिया गया। विश्वास फाऊडेशन नशा मुक्ति केन्द्र से श्रीमान यश सिंह जी ने अपने वकव्य में सबसे नशे कि लत को छोड़ने का आग्रह किया एवं जो व्यक्ति इस से छुटकारा पाना चाहते है वे उनसे सम्पर्क भी कर सकते है वो हमेशा जरूरत मन्द लोगो के साथ है। मारवाडी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा के अध्यक्ष नितिज जी गुप्ता एवं  IP गोपाल जी ने अपना वकव्य दिया । लायस कल्ब के कोषाध्यक्ष मेघराज जी सेठिया ने केम्प करवाने में विशेष सहयोग किया। लगभग 63 लोगों का नेत्र जॉच किया गया एवं 15 चश्मे का निशुल्क वितरण श्रीमान मेघराज जी सेठिया के सहयोग से किया गया। महावीर इन्टरनेशनल टीपीएफ के अध्यक्ष महोदय कि गरिमामयी उपस्थिति रही उपस्थित सभी का खादा पहना कर सम्मान किया गया एवं आचार सहिंता भेंट कि गई। उपस्थित सभी को मिठाई के डब्बे वितरित किए गए। कार्यक्रम का कुशल संचालन विकास दस्सानी ने किया आभार ज्ञापन प्रशान्त श्रीमाल द्वारा दिया गया। समिति से सलाहकारगण, पदाधिकारी, कार्यकर्ता समिति सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स