जैन कार्यवाहिनी कोलकता, अणुव्रत समिति, कोलकाता एवं हावड़ा के संयुक्त तत्वावधान में अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन महासभा भवन में हुआ। अणुव्रत समिति, हावड़ा के अध्यक्ष दीपक नखत ने स्वागत वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्राजमल नाहटा ने बहुत ही सरल तरीके से अणुव्रत के बारे में विस्तार से बताया तथा अणुव्रत के नियमों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। आपने अणुव्रत आचार संहिता और अणुव्रत की प्रारंभिक पृष्ठभूमि के बारे में बताया।
जैन कार्यवाहिनी के संयोजक/अणुविभा मीडिया संयोजक पंकज दुधोडिया, अणुव्रत समिति कोलकाता के अध्यक्ष प्रदीप सिंधी, अणुव्रत समिति हावड़ा के अध्यक्ष दीपक नखत, उपाध्यक्ष मनीष बैद, मंत्री/अणुविभा मीडिया टीम के वीरेंद्र बोहरा ने कार्यक्रम के मुख्य वक्ता इंद्राजमल नाहटा का अणुव्रत दुप्पटा पहनाकर अभिनंदन किया। कोलकाता समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंघी ने अपने वक्तव्य में सभी का अभिवादन किया। जैन कार्यवाहिनी की तरफ से सुशील बाफना ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में जैन कार्यवाहिनी के नव नियुक्त संयोजक राजकुमार भदानी सहित अच्छी संख्या में जैन कार्यवाहक व अणुव्रत कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि जैन कार्यवाहिनी की प्रशिक्षण कक्षा विगत 33 वर्षों से प्रति सप्ताह आयोजित होती है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन जैन कार्यवाहिनी के संयोजक पंकज दुधोडिया ने किया।
