नोएडा प्रवासी श्रीमान देवेंद्र कुमार – शायर देवी संचेती की पौत्री एवं श्रीमान राजीव – सुरभि संचेती की सुपुत्री का नामकरण संस्कारक श्री महेन्द्र श्यामसुखा, संस्कारक श्री विशाल सुराणा ने पुरे विधि-विधान व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द संपादित करवाया। पारिवारिकजनों द्वारा मंगलभावना यंत्र की विधिवत स्थापना हुई।
संस्कारकों द्वारा मंगलभावना यंत्र व जैन संस्कार विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्कारकों द्वारा त्याग प्रत्याख्यान की विशेष प्रेरणा दी गई साथ ही संस्कारको द्वारा गीतिका का संगान किया गया।
संस्कारकों ने तेयुप, दिल्ली द्वारा बधाई संदेश का वाचन व आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम में परिवारिकजनों, मित्रजनों की उपस्थिति रही। जिसने आज का ये कार्यक्रम देखा सभी ने इस विधि की भूरी भूरी प्रशंसा की।
तेयुप, दिल्ली द्वारा परिवार को मंगलभावना यंत्र भेंट किया गया।
लेटेस्ट न्यूज़