Jain Terapanth News Official Website

नशा मुक्ति दिवस का कार्यक्रम : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री काव्यलता जी के सान्निध्य अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का पांचवां दिन नशा मुक्ति दिवस के रूप में अमराईवाड़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मंगल शुरुआत साध्वी श्री ज्योति प्रभाजी ने की अणुव्रत गीत का संगान कर की। साध्वी श्री काव्यलताजी प्रेरणा पाथेय प्रदान करते हुए कहा कि जीवन में दो प्रकार की आदतें होती हैं। एक बुरी आदत जो जीवन के लिए घातक होती है और एक अच्छी आदत जो जीवन के लिए सार्थक होती है। नशा तन, मन और धन सभी का विनाश कर देता है। तन से व्यक्ति को पीड़ित बनाता है, मन से मानसिक अप्रसन्न और धन से व्यर्थ धन की बर्बादी होती है। साध्वीश्रीजी ने कारखानों के कर्मचारियों को नशे की लत को कैसे छोडा जा सकता है समझाकर 1 वर्ष तक के लिए संकल्प करवाए।
साध्वीश्री सहज यशाजी ने कहा कि नशा नाश का द्वार है ,जो व्यक्ति एक बार नशे की गिरफ्त में आ जाता है तो फिर उसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है। नशे से छुटकारा पाने के लिए कुछ प्रैक्टिकल प्रयोग अप्रमाद केंद्र पर पीले रंग का ध्यान तथा अनुप्रेक्षा करवाई।
अणुव्रत समिति, अमदाबाद के अध्यक्ष श्रीमान प्रकाशजी धींग ने सभी का स्वागत करते हुए आज के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। अणुव्रत संकल्प पत्र भी भरवाए। इस कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोनल प्रभारी श्रीमान प्रकाश जी सोनी की रही।
कार्यक्रम में अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष श्रीमान बाबूलाल जी चोपड़ा, प्रचार प्रसार मंत्री संगीता सिंघवी, छित्रमलजी मेहता, प्रकाशजी बेद, नटवरजी कोठारी एवं अमराईवाड़ी श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आभार ज्ञापन नटवर जी कोठारी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स