Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति दिवस का कार्यक्रम: माधावरम/पटालाम

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वाधान में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत नशा मुक्ति दिवस माधावरम के जैन तेरापंथ नगर में तीर्थंकर संवसरण के पावस प्रवास में विराजित साध्वीश्री डॉ गवेषणाश्री जी ठाणा – 4 के सान्निध्य में मनाया गया। नवरात्रि के उपलक्ष आयोजित विशेष अनुष्ठान के पश्चात, साध्वीश्री जी द्वारा मंगलाचरण में अणुव्रत गीत का संगान हुआ।
साध्वीश्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा की नशा व्यक्ति समाज, और राष्ट्र को नाश की और ले जाता है
प्रत्येक व्यक्ति को आभास रहना चाहिए की एक नशे की लत उसके अपने परिवार और परिजनों को कितनी दुविधा में डाल सकती है। पूज्य प्रवर आचार्य तुलसी गणी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत आंदोलन का मुख्य लक्ष्य ही नशा मुक्त जीवन है। उन्होंने गुरदेव तुलसी की पंक्तियों का स्मरण करते हुए कहा की अणुव्रत का है यह संदेश – व्यसन मुक्त हो सारा देश।

नशा मुक्ति दिवस: पटालाम
अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत नशा मुक्ति दिवस चेन्नई महानगर के पटालम क्षेत्र में स्तिथ तेरापंथ जैन विद्यालय परिसर में मनाया गया। विद्यालय के मुख्य संवाददाता श्री संजय भंसाली के स्वागत स्वर से इस कार्यक्रम की शुरुवात हुई।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अणुविभा उपाध्यक्ष श्रीमती माला कात्रेला ने विद्यालय में उपस्थित सैकड़ों बच्चों को महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया और इसके नियमित प्रयास से होने वाले फायदे बताए गए। बच्चो को बाल्यकाल से ही नशे से होने वाले नुकसान और सेहत संबधी दुष्परिणाम बताए गए। समिति अध्यक्ष श्री ललित आंचलिया ने बच्चों को नशामुक्त जीवन जीने की प्रेरणा दी और अणुविभा द्वारा जारी डिजिटल डिटॉक्स संबंधी जानकारी दी। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती क्रिस्टी ने बच्चों को एक स्वस्थ समाज और सशक्त भारत के निर्माण में नशा मुक्त रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय संयोजक श्री प्रमोद गादिया समिति कोषाध्यक्ष श्री पंकज चोपड़ा, सहमंत्री अशोक छल्लानी और शांति दुधोरिया आदि उपस्थित थे। अणुव्रत समिति चेन्नई ने अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की मीडिया पार्टनर राजस्थान पत्रिका के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स