अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत नशा मुक्ति दिवस पर आज अणुव्रत समिति गाजियाबाद एसएचओ प्रीति सिंह जी के नेतृत्व में भव्य रैली का आयोजन किया। जिसमें अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम जी लूनिया, एसएचओ प्रीति सिंह जी और उनकी पुरी पुलिस फोर्स, अणुव्रत विश्व भारती के प्रतिनिधि डॉ. धनपत जी लूनिया, अणुव्रत समिति गाजियाबाद के संरक्षक और सूर्य नगर निगम पार्षद श्री कृष्ण मोहन खेमका जी, समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण के साथ अन्य कई धर्म के लोग रैली के साथ में जुड़े हुए थे।
इस भव्य रैली का आयोजन पिंक बूथ पुलिस चौकी, महाराज पुर से लेकर पैसेफिक मॉल तक नशा मुक्ति के कई नारे जैसे ‘नशे को जो अपनायेगा, जीवन भर पछताएगा’, ‘निज पर शासन फिर अनुशासन’ ‘अणुव्रतों का क्या संदेश, व्यस्त मुक्त हो सारा देश’ के साथ निकाली गई। रैली में आगे से आगे लोग जुड़ते गए, फिर वहां सभी लोगों की उपस्थिति के बीच राष्ट्रीय संयोजिका डॉ. कुसुम जी लूनिया ने अणुव्रत क्या हैं, और अणुव्रत के 11 नियमों के विषय में बताते हुए नशा मुक्ति पर अपने खूब प्रेरणा दायक विचार रखें। जिसे उपस्थित जनता ने खूब ध्यान से सुना। एसएचओ प्रीति सिंह जी ने सभी से अणुव्रत समिति गाजियाबाद का परिचय कराते हुए कहा कि नशा आपको और आपके परिवार को बर्बाद कर रहा हैं। निगम पार्षद श्री कृष्ण मोहन खेमका जी ने सभी को कहा की अणुव्रत के यह जो 11 नियम है यह नियम सभी को अपनाना चाहिए, आप लोग एक साथ पूरे नियम नहीं अपना सकते तो कुछ नियमों को अपना कर संकल्प जरूर करें।
भीड़ में ही उपस्थित एक स्कूल के लेक्चरार ने कहा कि नशा कई तरह का होता है छोटे बड़े हर नशे के प्रति हमें सजग रहकर बचना चाहिए। अणुव्रत समिति गाजियाबाद की अध्यक्षा श्री मति कुसुम सुराणा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इतनी अच्छी बातें सुनी क्या किसी का मानस परिवर्तन हुआ कोई आगे बढ़कर संकल्प लेने को या सीमा में रहने को तैयार है, एक बच्ची आगे आई और उसने कहा मैंने खूब ध्यान से सुना है मुझे अच्छा लगा, मैं अपने घर पर जाकर परिवार वालों को सारी बातें बताऊंगी।
साथ ही सभी को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्लास्टिक के प्रयोग को कम करके सूती बैग्स अपनाने को कहा। और सूती थैले वितरण भी किये गये।
अंत में आभार ज्ञापन में समिति के उपाध्यक्ष विशाल जी संचेती ने एसएचओ सहित पूरी पुलिस फोर्स को धन्यवाद दिया। उपस्थित जन समूह को भी धन्यवाद दिया कि आपने हमारी बातें ध्यानपूर्वक सुनी और अपनाई।
लेटेस्ट न्यूज़
संरक्षणम् कार्यशाला का आयोजन : चेन्नई
|
आचार्यश्री तुलसी का 111वां जन्म दिवस समारोह : बरपेटा रोड
|
मानव कल्याण के लिए पूर्ण समर्पित था आचार्यश्री तुलसी का जीवन : नाथद्वारा
|
खुशियों की दीपावली कार्यशाला का आयोजन : कालीकट
|
श्रावक सम्मेलन का आयोजन : असाडा
|
ज्ञान की आराधना से सौभाग्य, लाभ, सुख की प्राप्ति होती है : रायपुर
|