Jain Terapanth News Official Website

नशा मुक्ति दिवस का आयोजन : गोरेगांव-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के पंचम दिवस नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अणुव्रत गोरेगांव क्षेत्र संयोजक श्रीमती डिंपल हिरण के नेतृत्व में श्रीमती रश्मि उपाध्याय अध्यक्ष युवती मोर्चा गोरेगांव संयोजिका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ संस्थापक साई लीला फाउंडेशन एवं मुंबई यातायात विभाग के इंस्पेक्टर साहब आदरणीय श्री संदीप जी अंकुश जी राणे साहब क्षेत्रीय, उद्बोधन सप्ताह पश्चिम जॉन सह-संयोजिका पूनम जी परमार आदि पदाधिकारियो की गरिमामय उपस्थिति में नशा मुक्ति दिवस का सुंदर आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ अणुव्रत गीत के संगान के साथ कार्यक्रम की शूरुआत हुई। सभी गणमान्य एवं अणुव्रत टीम द्वारा पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर मुंबई यातायात विभाग के इंस्पेक्टर साहब आदरणीय संदीप जी अंकुश जी राणे साहब नें कहाँ की सरकार नशे के बारे में व्यापक प्रचार के बावजूद भी कितनी संख्या मे वाहन चालक नशा करतें है, चाहें गुटखा तंबाकू दारू आदि किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए हमें हमेशा नशे सें दूर रहना चाहिए जिससे हमारा परिवार भी खुश रहें और हमारा भारत देश भी नशा मुक्त रहे।
समाजसेविका श्रीमती रश्मि उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को नशे की लत सें दूर रखना चाहिए। जो व्यक्ति नशा करता है, उसका सम्मान नहीं होता है, उसे पागल की तरह रखा जाता है। आज हमारे देश को नशा मुक्ति की आवश्यकता है। आज ज्यादातर लोग गरीब होने कारण नशा ही है, नशा नाश का द्वार है। नशे से जीवन की बर्बादी होती है, इसलिए जीवन मे कभी भी नशा नहीं करना है। जीवन को अच्छा बनाना है।
पूनन जी परमार नें कहाँ आज की युवा पीढ़ी में ड्रग्स की लत से उनको उनके परिवार को और देश को समाज को क्या नुकसान होता है इस बारे में पूरी जानकारी दी।
रमेश जी सिंघवी ने बताया की अणुव्रत की स्थापना क्यों हुई और अणुव्रत के 11 नियमों का हमें जागरूकता पूर्वक पालन करना चाहिए। जमना जी ने कहा की नशा मुक्त स्कूल कॉलेज होने चाहिए, क्योंकि इसकी जड़े वही फैल रही है। सभा अध्यक्ष अशोक जी चौधरी, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा जी सांखला, तेयुप मंत्री हितेश राठौड़, मनोहर जी चपलोत, अशोक जी सिंघवी, चतरजी सिंघवी, अभातेयुप जेटीएन से विकास धाकड़ आदि ने नशामुक्ति पर अपने अमूल्य विचार रखे एवं नशा ना करने पर जोर दिया।
गोरेगांव अणुव्रत टीम द्वारा गोरेगांव स्टेशन पर आने जाने वाले सभी वर्ग, धर्म के लोगो से एवम रिक्शा चालक आदि से नशामुक्ति संकल्प पत्र भरवाए गए एवम संकल्प कराके सभी को अल्पाहार दिया गया।
सभी अतिथियों का अणुव्रत पट्ट पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अणुव्रत क्षेत्र संयोजक डिम्पल जी हिरण, सह संयोजक शीलू चंडालिया, सभा एवम अणुव्रत टीम से सभाध्यक्ष अशोक जी सिंघवी, सुभाष जी सिंघवी, मीडिया प्रभारी राकेश जी बोहरा, सुनील जी हिरण, दिनेश जी चंडालिया, युवक परिषद से मंत्री हितेश जी राठौड़, उपाध्यक्ष ध्रुव राठौड़, महिला मंडल से मंत्री ममता जी चिप्पड़, कांता जी सिसोदिया, अंजू जी चंडालिया किशोर मंडल प्रभारी पार्थ सिंघवी की सराहनीय उपस्तिथि रही। सुभाष जी सिंघवी, सुनील जी हिरण का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का कुशल संचालक रमेश जी सिंघवी ने किया एवं आभार ज्ञापन संयोजक डिंपल जी हिरण ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स