Jain Terapanth News Official Website

आयंबिल तप अनुष्ठान एवं प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला का आयोजन : भीलवाड़ा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आयंबिल तप अनुष्ठान एवं प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा दिनांक 5 अक्टुबर, 2024 को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, भीलवाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन नागौरी गार्डन में साध्वी श्री कीर्तिलता जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में आयंबिल तप अनुष्ठान एवं प्रेक्षा प्रवाह शांति और शक्ति की ओर कार्यशाला का आयोजन हुआ। तप तो अन्य धर्म में भी होते है परंतु आयंबिल जैन धर्म का मोनोपोली तप है। ये तप शरीर और आत्मा के लिए हितकर है। साध्वीश्री कीर्तिलता ने मंत्रोच्चार द्वारा इस आध्यात्मिक आयंबिल तप अनुष्ठान का शुभारंभ करते हुए आयंबिल तप की महत्ता बताई। साध्वीवृन्द ने तप अनुष्ठान में सहभागी सभी तपस्वियों के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। सबको एक साथ आयंबिल तप का प्रत्याख्यान करवाया। आपने बताया कि प्रेक्षा ध्यान विधि व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य और आंतरिक शक्ति के जागरण की ओर अग्रसर करती हैं। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड ने तपस्वी भाई बहिनों का स्वागत एवं उनके प्रति आध्यात्मिक शुभ मंगल कामनाएं व्यक्त की। सभी तपस्वी भाई बहिनों ने सामूहिक आयंबिल पारणा करते हुए अपने कर्मों की निर्जरा की। प्रेरणा गीत एवं प्रेक्षा गीत से कार्यक्रम का मंगलाचरण हुआ। प्रेक्षा वाहिनी सह संयोजक विमला रांका ने प्रेक्षा प्रवाह कार्यशाला में बताया कि प्रेक्षा ध्यान से कैसे शांति और शक्ति प्राप्त करके हम समग्र जीवन शैली में सुधार करके तनाव मुक्त स्वस्थ जीवन जी सकते है। योग प्रशिक्षक अनीता हिरण ने कायोत्सर्ग, दीर्घ श्वास प्रेक्षा, अनुप्रेक्षा के लाभ के बारे में बताया। आयंबिल तप अनुष्ठान तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय सदस्या कमलादेवी नवरतनमल, लक्ष्मीलाल स्नेहलता प्रेक्षा प्रतीक झाबक के आर्थिक सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अनुष्ठान कार्यक्रम का संचालन मंत्री अमिता बाबेल ने किया।
आभार महिला मंडल सहमन्त्री सुमन लोढ़ा ने किया। प्रचार प्रसार मन्त्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि साध्वीश्री की प्रेरणा से लगभग 55 सामूहिक आयंबिल तप हुए। नौ साल की बच्ची श्रेष्ठा जैन ने भी आयंबिल तप किया। इस अनुष्ठान में सहमंत्री विनीता सुतरिया, रोशन देवी बाफना, टीना जैन आदि बहिनों का अच्छा सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स