श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री अनिल जी जैन (सुपुत्र: स्व० प्रेमचंद जी जैन), (हांसी निवासी-लिलुआ प्रवासी) के अठाई (8) की तप संपूर्ति अनुष्ठान का जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री मनीष जी डागा ने सम्पूर्ण विधि व मंगल मंत्रोच्चार से सानन्द सम्पन्न करवाया।
सभी ने संस्कारकों की प्रेरणा से अपने सामर्थ्य अनुसार त्याग प्रत्याख्यान किया। अनिल जी और उनकी धर्मपत्नी निशा जी ने 1 वर्ष तक नवकार महामंत्र की 1 माला फेरने का संकल्प किया और राजभोग खाने का त्याग लिया, और श्री सरत जी लुनिया ने 1 वर्ष तक राजभोग खाने का त्याग किया।
श्री अनिल जी जैन और लिलुआ सभा के मंत्री श्री सरत जी लुनिया ने संस्कारक श्री मनीष जी डागा और तेयूप, लिलुआ का आभार ज्ञापन किया।
तेरापंथ युवक परिषद-लिलुआ की ओर से कार्यकारणी सदस्य श्री अंकुश छाजेड़ ने अनिल जी को मंगल भावना पत्रक भेंट किया और परिवार और संस्कारक का आभार ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में लिलुआ, सभा के मंत्री श्री सरत जी लूनिया, श्री मनोज जी बर्मन तेयूप, लिलुआ की ओर से कार्यकारणी सदस्य श्री अंकुश छाजेड़ और श्री राहुल चोपड़ा ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
लेटेस्ट न्यूज़
समाज की संस्थाओं में नैतिकता रखने का प्रयास करना चाहिए : आचार्यश्री महाश्रमण
|
जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : जोधपुर
|
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|