तेयुप, जयपुर के द्वारा सी.के. हाउस मैंटिनेंस सोसायटी, किशनपोल बाजार, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सोसायटी के पदाधिकारियों का स्वागत परिषद की ओर से पचरंगा ओढ़ाकर किया गया। शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त का संग्रहण अग्रसेन ब्लड बैंक के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में तेयुप, जयपुर के अध्यक्ष श्री गौतम बरड़िया, मंत्री श्री अभिषेक भंसाली, कार्यसमिति सदस्य श्री रवि छाजेड़, श्री प्रवीण भूतोड़िया, श्री प्रवीण बोथरा, श्री शरद बरड़िया ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम की कुशल संयोजना में मुख्य संयोजक श्री करण नाहटा, संयोजक श्री रोहित बोथरा का श्रम उल्लेखनीय रहा।
