अभातेयुप 60 साल बेमिसाल के उपलक्ष्य में तेयुप, जयपुर के द्वारा 15 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2024 पखवाड़ा नेत्रादान जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जा रहा है।
अग्रवाल समाज के पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति में नेत्रदान जागरूकता अभियान में पोस्टर का अनावरण एवं कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर तेयुप, जयपुर अध्यक्ष श्री गौतम बरड़िया ने मानवता की सेवा के लिए जन-सामान्य से नेत्रादान करने का आह्वान किया।
नेत्रदान जागरूकता अभियान की संयोजना में संयोजक वरुण बरड़िया के साथ-साथ तेयुप व किशोर मंडल सदस्यों का श्रम उल्लेखनीय रहा।
