Jain Terapanth News Official Website

नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन : इस्लामपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी द्वारा उदधोषित एवं अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत ’अणुव्रत समिति इस्लामपुर’ ने दिनांक 5.10.2024 अक्टूबर को नशा मुक्ति का कार्यक्रम मिलन पल्ली स्कूल में एवं पोरोसभा में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अणुव्रत गीतिका द्वारा की गई। जब प्रकृति में सारी व्यवस्थाएं इको फ्रेंडली रहेगी तो मानव जीवन के लिए कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। अध्यक्षा श्रीमती ललिता जी धाडेंवा ने सभी का स्वागत किया और अपने वक्तव्य में कहा की ’नशा करने से अपने जीवन में परिवार में क्या हानि हो सकती है। नहीं बदले खुद को तो तुम पर मौत भारी है। रो रही माताएं और बहनें यह नशा कैसी बीमारी है। बंद करो यह सब कुछ। तुम मां-बाप का सहारा हो।’ मिलन पल्ली स्कूल के प्रधानाचार्य एंव टीचर्स ने कहा बहुत सहरानीय कार्यक्रम आप कर रहे हैं सभी बहनों कि उपस्थिति से कार्यक्रम सफल हुआ। मंत्री श्रीमती समता जी पटावरी ने सभी का आभार व्यक्त ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स