Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण दिवस का आयोजन : कोटा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, कोटा द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का चौथा दिन पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर गुलाबबाड़ी स्थित तेरापंथ भवन में शासन श्री साध्वी श्री धनश्री जी के सान्निध्य में सभा का आयोजन हुआ। अणुव्रत समिति के श्री भूपेन्द्र बरडिया, रवि प्रकाश बुच्चा एवं श्री जवाहर चौपड़ा के मंगल संगान के साथ कार्य क्रम का शुभारम्भ हुआ।
साध्वी श्री शीलयशा जी ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि आज मानव अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण को नज़रअंदाज़ कर रहा है जो संपूर्ण मानव जाति के लिए हानि कारक है। अणुव्रत के नियम आज मनुष्य को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक करते है। अणुव्रत आज प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है।
शासनश्री धनश्री जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में पर्यावरण संतुलन का मानव जीवन में महत्व बताते हुए कहा कि आज व्यक्ति पर्यावरण् के कारण ही सुखमय जीवन जी रहा है। हमें आवश्यकता है कि हम इसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें। आपने अणुव्रतों की संकल्पों को आजीवन अपनाने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पॉलीथिन थेलियों का प्रयोग न करने की अपील करते हुए अणुव्रत समिति कोटा द्वारा जुट के थैलों का वितरण भी किया गया।
अणुव्रत समिति के मंत्री भूपेन्द्र बरडिया, अध्यक्ष श्री रवि प्रकाश बुच्चा, सहमंत्री जवाहर चौपड़ा, सभी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स