Jain Terapanth News Official Website

अणुव्रत प्रेरणा दिवस का आयोजन : सिलीगुड़ी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत सन्देश घर घर तक पहुँचाने के लिए तत्पर है अणुव्रत सैनानी। अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का तृतीय दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। शिव शंकर माकेट विधान रोड़ में दिनांक 03.10.2024 को अणुव्रत समिति, सिलिगुड़ी एवं मारवाड़ी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा द्वारा सर्व प्रथम मार्केट कमिटि का धन्यवाद जिन्होंने अणुव्रत को समझने का प्रयास किया ना जाति ना धर्म ना भाषा इन सबसे ऊपर अणुव्रत आचार संहिता पर आधारित है अणुव्रत इन नियमों को कोई भी स्विकार कर अणुव्रती बन सकता है उन्होंने व्यक्त्व से ही समझा। कार्यक्रम में अणुव्रत गीत अणुव्रत के पदाधिकारी गण द्वारा प्रस्तुत किया गया। आचार संहिता वाचन महासभा के कार्यकारिणी सदस्य श्रीमान हेमन्त जी कोठारी एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के कोषाध्यक्ष श्रीमान अशोक जी पुगलिया द्वारा। स्वागत भाषण अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा श्रीमति डिम्पल जी बोथरा द्वारा। शिव शंकर माकेट के आशीत पौदार, स्वापॉन कुन्डु, बिटोन पॉल आदि सदस्यों को खादा पहना कर साहित्य भेंट किया गया। डॉ. श्रीया का अभिनन्द उपाध्यक्ष सरला दस्साणी एवं सुनिता बोथरा द्वारा किया गया। श्री जुगराज जी चिण्डालिया ने अणुव्रत क्या और क्यों जरूरी जीवन में सरल शब्दों में उपस्थित सभी को बताया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती सुनिता बैद ने किया। कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स