अणुविभा द्वारा निर्देशित अणुव्रत उदबोधन सप्ताह का चतुर्थ दिन पर्यावरण शुद्धि दिवस अणुव्रत समिति सिलिगुडी एवं मारवाडी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा के तत्वावधान में टि लिफ रिजोर्ट में आयोजित किया गया। ‘चलो चले हम वृक्ष लगाए धरती को हम स्वर्ग बनाए’। जिसमे अणुव्रत समिति कि अध्यक्षा डिम्पल जी बोथरा थे स्वागत भाषण दिया एवं बताया कि 7 अक्टुबर, 2023 में यहां पर अणुव्रत वाटिका बनाई गई उस समय जो फल दार पोधे लगाए गए वो सभी बडे हो गए है, उन्होंने अणुव्रत के बारे में भी बताया । मारवाडी युवा मंच सिलिगुड़ी प्रोफेशनल शाखा से श्री राहुल जी जिन्दल ने पर्यावरण को केसे बचाया जा सकता है उपस्थित सभी के समझ अपनी बात रखी। टि लिफ रिजोर्ट से उपस्थित सदस्यों का खादा पहना कर समम्मान किया समिति के सलाहकार मेघराज जी सेठिया द्वारा। उपाध्यक्षा श्रीमती सरला जी दस्साणी ने अणुव्रत कार्यक्रम कि किताब वाटिका में भेंट दी। अणुव्रत समिति के संस्थापक श्री हनुमानमल जी मालू ने भी अपने विचार रखे। अणुव्रत वाटिका में सुपारी, आम, कृष्ण चूरा, निम इत्यादि पौधे लगाए गए। श्री मदन जी मालू के सहयोग से। अणुव्रत समिति कि संगठन मंत्री श्रीमती उषा जी लुनिया ने आभार ज्ञापन दिया।
