Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कल्याणक वर्ष का शुभारंभ : हिसार

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

30 सितम्बर, 2024 को तेरापंथ भवन, हिसार में प्रेक्षावाहिनी हिसार द्वारा प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सान्निध्य शासनश्री साध्वीश्री यशोधराजी व शासनश्री साध्वीश्री प्रशमरतीजी का रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वीवृंद द्वारा मंगल संगान से हुआ। प्रेक्षावाहिनी हिसार की सहसंवाहिका श्रीमती सुधा गुप्ता ने आचार्यप्रवर द्वारा प्रदत्त संदेश का वाचन किया। साध्वीश्री तरुणयशाजी ने समवृति श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाया और उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। साध्वीश्री सुश्रुतप्रभाजी ने श्वास प्रेक्षा का प्रयोग करवाते हुए, श्वास प्रेक्षा से होने वाले फायदों के बारे में बताया। साध्वीश्री ऋजुयशाजी ने प्रेक्षाध्यान पर अपने विचार व्यक्त किये। शासनश्री साध्वीश्री यशोधराजी ने कहा जैसे शरीर मे रीढ़ की हड्डी का महत्त्व होता है वैसे ही साधना के मार्ग पर बढ़ने के लिए ध्यान का महत्त्व होता है। साधना की गहराई में उतरने वाला व्यक्ति ही आत्मा के द्वारा आत्मा का साक्षात्कार कर सकता हैं। साध्वीश्री जी ने आगे कहा कि हम प्रतिदिन माला फेरते है पर क्या कभी श्वास की माला फेरते है? हमे श्वास की माला फेरने का अभ्यास करना चाहिए ताकि हमारी एकाग्रता बढ़ सके। प्रतिदिन कुछ समय हमें ध्यान साधना का अभ्यास करना चाहिए।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन व महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती जयश्री जैन ने विचार व्यक्त किए। प्रेक्षावाहिनी हिसार की संवाहिका श्रीमती सुमन जैन ने लाडनूँ, सिरियारी व दिल्ली में आगामी प्रेक्षाध्यान के शिविरों की जानकारी दी। कार्यक्रम के बारे में अपनी भावना व्यक्त की। कार्यक्रम में पधारे सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वीश्री कारुण्यप्रभाजी ने किया। कार्यक्रम में 30 साधकों ने भाग लिया।

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; brp_mask:0;
brp_del_th:null;
brp_del_sen:null;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 4194304;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: -1;weatherinfo: null;temperature: 43;

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स