तेरापंथ भवन, हिसार में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, हिसार व तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फोरम, हिसार की नव गठित कार्यकारणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम रविवार, 29 सितम्बर को सुबह 10 बजे शासनश्री साध्वीश्री प्रेमलताजी के सान्निध्य में आयोजित हुआ। साध्वीश्री ने दोनों नई टीमों के कार्यकाल के प्रति मंगलकामना व्यक्त की। तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष श्री संजय जैन ने नवगठित टीम को शपथ दिलवाई व नई टीम को शुभकामना दी। श्री प्रमोद जैन ने अध्यक्ष, श्री गौरव जैन व श्री निर्मल जैन ने उपाध्यक्ष, श्री कमल जैन ने मंत्री, श्री मुनीश जैन व श्री मुकेश जैन ने सहमंत्री, श्री मुकेश जैन ने कोषाध्यक्ष और श्री नवीन जैन ने संगठन पद की शपथ ग्रहण की।
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के निवर्तमान अध्यक्ष श्री राजकुमार जैन ने नव गठित टीम को शपथ दिलवाई। श्री हितेश जैन ने अध्यक्ष, श्री अभिषेक सुराणा व श्री यशवंत कुमार जैन को उपाध्यक्ष, सुश्री गरिमा जैन को मंत्री, सुश्री डॉ. भवी जैन व श्री सौरभ जैन को सहमंत्री, श्री सौरभ जैन को कोषाध्यक्ष और श्री गौरव जैन को संगठन मंत्री की शपथ दिलवाई।
