Jain Terapanth News Official Website

पर्यावरण शुद्धि दिवस का आयोजन : भिवंडी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के अंतर्गत अणुव्रत समिति मुंबई क्षेत्र भिवंडी द्वारा पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण जेपी स्कूल के बच्चों के साथ मनाया गया। बच्चों को पर्यावरण की रक्षा पर ड्राइंग बनाकर लाने को कहा गया। संयोजिका प्रमिलाजी जैन ने
प्रथम तथा द्वितीय आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया तथा बाकी सभी बच्चों को कंसोलेशन प्राइज दिया गया। कार्यक्रम में सह-संयोजिका दीपिका जी जैन सीमाज़ी एम बाफना, शकुंतलाजी नाहर, ललिताजी जिरावला तथा अन्य बहनें उपस्थित थी।
द्वितीय चरण में भिवंडी के जगन्नाथ मंदिर के आगे खुली जगह पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जहां पर पीपल नीम शमी बेलपत्र आदि के वृक्ष लगाए गए। सभी ने बड़े ही उत्साह के साथ इस वृक्षारोपण में भाग लिया। इस कार्यक्रम के प्रायोजक दीपिका जैन मंजू जी नाहर तथा सुधा जी बेद रहे। इस तरह भिवंडी में पर्यावरण शुद्धि दिवस कार्यक्रम बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स