Jain Terapanth News Official Website

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष शुभारंभ : नागपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षाध्यान कल्याणवर्ष आयोजन समिति के तत्वावधान में दिनांक 2 अक्टूबर, 2024 को सुबह 9ः00 प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष का शुभारंभ मुनिश्री अर्हत कुमार जी ठाणा-3 के सान्निध्य में प्रेक्षावाहिनी, नागपुर द्वारा आयोजित किया गया। प्रेक्षावाहिनी के साधकों ने प्रेक्षा गीत प्रस्तुत किया। सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री सुनील छाजेड़, प्रशिक्षक श्री जतन मालू ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मुनिश्री अर्हत कुमार जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि प्रेक्षाध्यान का प्रयोग करके भीतर की ओर जाकर स्वयं को देखने का प्रयत्न करें। खुद का खुद से दोस्ती करने का माध्यम है-प्रेक्षाध्यान। स्वयं सत्य को खोजो यह प्रेक्षाध्यान का मूल मंत्र है। प्रेक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय सह संयोजक श्री अमित जी जैन ने प्रेक्षाध्यान कल्याणवर्ष के बारे में जानकारी प्रदान की। शिविर एवं प्रेक्षाध्यान ऐप के बारे में भी जानकारी दी।
मुनि श्री भरत कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान के प्रयोग करवाये। श्रीमती प्रमिला मालू ने आचार्य प्रवर द्वारा प्रदत्त संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में भाई-बहनो की अच्छी उपस्थिति रही। श्रीमति प्रेमलता सेठिया ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। मुनिश्री द्वारा मंगलपाठ से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स